मंगरोप (मुकेश खटीक)। पुराणों में कहा गया है कि गो सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही है। गोसेवा के लिए धनार्जन से बड़ा कोई परोपकार नहीं है। आज के परिदृश्य में जहां गोमाता सड़कों पर लावारिस भटक रही है, आजकल लोग गाय को बोझ समझकर दुत्कारते हैं वहीं लोगों को मालूम होना चाहिए कि दैनिक जीवन में गाय का कितना महत्व है। सुबह की चाय से लेकर शाम के पनीर की सब्जी तक गाय का दूध उपयोग में आता है। वहीं कुछ पुण्यकारी लोग गोसेवा में तन मन और धन से जुटे हैं। गो सेवक भगवान लाल गुर्जर ने बताया कि गोशाला के लिए धन एकत्रित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत में ग्रामीणों एवं भामाशाहों के सहयोग से श्री बलराम गोशाला समिति मंगरोप के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डॉ. ओम मुंडेल, छोटू सिंह रावणा, मुकेश गोटन एवं हिन्दू सेना प्रभारी महामंत्री बबलू शर्मा अपनी मधुर गायकी के साथ गो धनार्जन में सहयोग देंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां चरम पर हैं, कन्या फुटबाल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें करीब पांच हजार दर्शकों के एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद लेने की व्यवस्था की गई है।